dard bhula diya gaya
.
इश्क़ नहीं है आप से , साफ़ बता दिया गया ||
दिल कि अभी जला न था और बुझा दिया गया ||
.
हुस्नो-अदा बताएं क्या , होश हमें कहाँ रहा ;
एक नज़र मिली कि बस, तीर चला दिया गया ||
.
क़ौम जदीदियत-पसंद , हश्र से बेनियाज़ थी ;
तिस-पे बयान हूर का, और सुना दिया गया ||
.
तुमको पसंद है रौशनी, जाओ नहीं हमें पसंद ;
चाँद बना के रात पर, दाग़ लगा दिया गया ||
.
ज़िद न अगर जहाँ में हो, ख़ाक क़दर हो चीज़ की ;
वास्ते बस नुमूदे-गुल , ख़ार सजा दिया गया ||
.
वस्ल पे तेरी आँख से , कोई ख़ुशी नहीं गिरी ;
यानी मिरे फ़िराक़ का , दर्द भुला दिया गया ||
.
एक तवील जंग लड़ी , साथ कई महाज़ पर ;
ऐसा नहीं कि खेल में , ताज गंवा दिया गया ||
.
आज फ़राज़ आपसे एक फ़ुज़ूल सी ग़ज़ल ;
सुन के लगा हमें अभी, जाम पिला दिया गया ||
.