dekha suna ham nahiN maante
.
एक हद तक बुरा हम नहीं मानते ||
फिर कोई इल्तेजा हम नहीं मानते ||
.
जो तबर्रा करे लब-ब-लब इश्क़ पर ;
गो दिखे पारसा, हम नहीं मानते ||
.
बात जो अब कही है यही वक़्त पर ;
आप कहते तो क्या हम नहीं मानते ||
.
जब्र को अद्ल की बख़्श दे जो सनद ;
फ़ैसला है भला हम नहीं मानते ||
.
बाबे-दानिश में ये इर्तिक़ाई अमल ;
इत्तेफ़ाक़न हुआ , हम नहीं मानते ||
.
सेहत-ए-क़ुदरते-अक़्ल मशकूक है ;
कुछ भी देखा सुना हम नहीं मानते ||
.
क्या कहें किस क़दर है ग़लत ये गिला ;
इक तिरा ही कहा हम नहीं मानते ||
.
एक शायर है अच्छा बुख़ारी फ़राज़ ;
है ख़याल आप का हम नहीं मानते ||
.