ghar jaana chaahiye
.
पिनहाँ हक़ीक़तों पे नज़र जाना चाहिए !!
हर ज़ाहिरी लिहाज़ से मर जाना चाहिए !!
.
या रब मुशाहिदे या मुशाहिद से मुन्सलिक ;
हर जिस्म का नक़ाब उतर जाना चाहिए !!
.
खींचें हैं चार सू इसे मुन्तशिर ख़याल ;
दिल को नहीं पता है किधर जाना चाहिए !
.
है मस्लेहत किताब में वाइज़ मगर बता ;
इसमें कहाँ लिखा है कि डर जाना चाहिए !!
.
बचने की इंतिशार से आसान है सबील ;
ऑफ़िस से रोज़ वक़्त पे घर जाना चाहिए !!
.
रुकने का कर रहे हैं वो इसरार इस क़दर ;
तुमको फ़राज़ आज ठहर जाना चाहिए !!