haNste nahiN rone waale
.
उनको, सहमे जो खड़े थे नहीं रोने वाले !!
मँज़र-ए-आम पे लाए नहीं रोने वाले !!
.
जब्र ने सल्ब की हिम्मत भी फ़रासत के संग ;
‘कुछ हुआ है’ पे भी बोले ‘नहीं’ रोने वाले !!
.
हम तो रखते हैं नज़र, लोग वह हँसना जानें ;
जिनको अतराफ़ में दिखते नहीं रोने वाले !!
.
रंज तुमको जो ग़ज़ल में ये बुरा लगता है ;
तो क्या अशआ’र लिखेंगे नहीं रोने वाले !!
.
बस हंसे हैं तिरा रखने को भरम हम वरना ;
इस क़दर ख़ुश कभी होते नहीं रोने वाले !!
.
ये तो रोने को कोई साथ नहीं मिलता है ;
वरना मुमकिन था कि हँसते नहीं रोने वाले !!
.
मक़सदे-अज़्मे-हुसैन इब्ने-अली की नुसरत ;
ऐ फ़लक देख कि घटते नहीं रोने वाले !!
.