hoshiyaar lage
.
ये दर्दे-नौहा-कुनाँ जिन्हें नागवार लगे ||
उन्हें भी मर्ज़ ख़ुदाया ये एक बार लगे ||
.
ख़िरद-नवाज़ नहीं कोई राज़ फ़ाश हुआ ;
मगर इसी में कई लाख होशियार लगे ||
.
हुआ नहीं कि हमें एक बे-वफ़ा के बाद ;
कभी फ़राज़ कोई फिर वफ़ा-शिआ’र लगे ||
.