qadam chal rahe haiN
.
अभी बज़्म में जाम कम चल रहे हैं !
हुई रात हम तिशना-दम चल रहे हैं !
.
पता जोरे-हस्ती उन्हें क्या जो ख़ुश-ख़ुश ;
बई’द-ए-ख़याल-ए-अदम चल रहे हैं !
.
ख़ुदाया अगर सब लिखा जा चुका है ;
तो फिर क्यों अभी तक क़लम चल रहे हैं !!
.
हमें कौन देखे कि सब देखते हैं ;
ये किसके बराबर में हम चल रहे हैं !!
.
न जाते थे पर सुन के आमद किसी की ;
वो कहते उठे एक-दम “चल रहे हैं “ !!
.
परेशाँ न मिलने पे हो तुम, मिरे काम ;
सब अच्छे ख़ुदा की क़सम चल रहे हैं !
.
सितम है कि ताक़त शुजाअ’त अ’ज़ीमत;
फ़ना हो गयीं पर भरम चल रहे हैं !
.
सफ़र में फ़राज़ अब मराहिल हैं ऐसे ;
कि दिल रुक गया है क़दम चल रहे हैं !
.