.
हसरत-ए-दाद में रोते गुज़री ;
शब तिरी याद में रोते गुज़री !
.
क़ुर्ब में ख़द्शा-ए-फ़ुरक़त न गया ;
मौसम-ए-शाद में रोते गुज़री !
.
पहले इक शख़्स यहां से गुज़रा ;
ज़िन्दगी बाद में रोते गुज़री !
.
सद-जिगर-चाक यतीमी की कसक ;
शोर-ए-इमदाद में रोते गुज़री !
.
सोज़-ए-ईमाँ ने भी सोने न दिया ;
बज़्मे-इल्हाद में रोते गुज़री !
.
चश्म-ए-कोताह में जाता रहा कुछ ;
रुत-ए-ख़ुश-बाद में रोते गुज़री !
.
ख़ून से ख़ू-ए-ग़ुलामी न गयी ;
दौरे-आज़ाद में रोते गुज़री !
.
बड़ी ता’दाद में हक़दारों की ;
ज़ीस्त फ़रयाद में रोते गुज़री !
.
क्या बताएंगे कि अपनी भी फ़राज़ ;
तर्ज़े-अज्दाद में रोते गुज़री !
.