.
अगर हमारा ये दिल है सहरा तो इसको दरया नहीं करेंगे ||
रक़म मदद की भले ही कम दें, मगर दिखावा नहीं करेंगे ||
.
तिरे बदन की हर एक सिलवट पे ज़ाविये हम हज़ार बांधें ;
पे हुस्न का ही बखान करके, ग़ज़ल को रुस्वा नहीं करेंगे ||
.
नयी मुहब्बत खड़ी हुई है बहम हिसारे-नसब के बाहर ;
बुज़ुर्ग दोनों तरफ़ के लेकिन अड़े हैं रिश्ता नहीं करेंगे ||
.
सवाल हमने किया था यों ही, नहीं था मक़सद हिसाब लेना ;
अगर तुम्हें ये बुरा लगा है, तो अब से पूछा नहीं करेंगे ||
.
हदफ़ ज़मीं की सभी लकीरों का इक मुनज़्ज़म मुआ’शरा है ;
सो इन नुक़ूशे-गुमान पर हम, किसी से झगड़ा नहीं करेंगे ||
.
जब इन मुहज़्ज़ब-तरीन क़ौमों, ने हश्र बरपा किया हुआ है ;
नयी मशीनों से लैस होकर, नए ख़ुदा, क्या नहीं करेंगे ||
.
मिला न रौग़न जो रौशनी को तो नस्ले-आदम का ख़ूँ जलेगा ;
किसी भी हालत में वो चराग़ों की लौ को धीमा नहीं करेंगे !!
.
हमें पता है कई दिलों पर, ख़बर गिरेगी ये बर्क़ बनकर ;
सो फ़ेसबुक पर हम अपनी शादी की बात साझा नहीं करेंगे ||
.
फ़राज़ रातें अभी तुम्हारी, गुज़र रहीं हैं बग़ैर सोये ;
तुम्हीं बताओ बनेगी क्या जब, वो तुमसे पर्दा नहीं करेंगे ||
.